नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
नगर में चोर उचक्को के हौसले बुलन्द। जी हां घटना नानपारा बाजार में सेवानिवृŸा षिक्षक का है। षिक्षक का 30 हजार रूपयें से भरे बैंग को उचक्के दो मिनट में लेकर चम्पत हो गये।
प्राप्त समाचार के अनुसार सेवानिवृŸा प्रधानाध्यापक बराती लाल पुत्र दूबर प्रसाद निवासी ग्राम ललकपुरवा, दाखिला गुरघुट्टा थाना नानपारा शनिवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे यू0पी0 ग्रामीण बैंक शाखा रजवापुर से 30 हजार रूपये निकाल कर नगर में कुछ सामान खरीदा उसके बाद गोयल तिराहे पर स्थित आदर्ष बीज भण्डार से साइकिल खड़ी कर के चूहे मार दवा लेने लगे। बैंक से निकाले पैसे और पासबुक आदि बैग में रखे थे, बैंग साइकिल में टंगा था। दो मिनट बाद बराती लाल मुडे़ तो देखा कि साइकिल से पैसे वाला बैग गायब था । बाराती लाल ने कोतवाली नानपारा को तहरीर दी है। कोतवाल आलोक राव का कहना है कि घटना अभी समझ में नही आयी है घटना की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीकृत नही हुआ था। बताते चले कि दो माह से नगर में उचक्के सक्रिय है, यह तीसरी घटना है एक माह पूर्व बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने से भी ऐसी ही घटना घटित हो चुकी है।