28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

उचित दर विक्रेता कर रहे मनमानी जनता दर-दर भटक रही राशन पाने को प्रशासन अमला मौन।



सीतापुर-अनूप पाण्डेय,ऋषि मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकासखंड कसमंडा के ग्राम जैतनपुर में उचित दर विक्रेता अपनी मनमानी पे उतारू हैं जहाँ कोरोना काल मे सरकार गरीबों को राशन फ्री में दे रही वही भृष्ट कोटेदार अपनी काली कमाई में जुटे हुए है वही कार्ड धारको का यह भी आरोप है की उचित दर विक्रेता अंगूठा लगवा करके राशन कार्ड पर बकाया लिख देते हैं।

उचित दर विक्रेता के द्वारा राशन नहीं दिया जाता है राशन मांगने पर उचित दर विक्रेता ग्रामीणों से कहता है जहां जाना है वहां जाइए जो कुछ करना है करिए मैं राशन नहीं दूंगा यहां पर योगी सरकार वैश्विक महामारी को लेकर 3 महीने का राशन फ्री देने का ऐलान किया है परंतु कुछ उचित दर विक्रेता अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं गरीबों का राशन हड़प कर अपना पेट भर रहे हैं विकासखंड कसमंडा के जैतनपुर मैं मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों का आरोप है उचित दर विक्रेता संतलाल राशन लेने गए परंतु अंगूठा लगाने के बाद कार्ड पर बकाया लिख दिया गया और कहा गया राशन अगले बार लेना इस बार राशन है नहीं शिकायत करने वालों में श्रीमती कंचन पति रिंकू श्रीमती कलावती पति रामनाथ श्रीमती सुमन पति कल्लू आदि कई कार्डधारकों ने इसकी शिकायत की इस संबंध में एसडीएम सिधौली से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें