सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा16मार्च 2018
रामपुर मथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायतअंगरौराकी उचित दर विक्रेता गीता देवी पर पूर्व कोटेदार ने सोशल मीडिया के जरिये खाद्यान व मिट्टी तेल की कालाबाजारी का आरोप लगाया था । जिसको उपजिलाधिकारी महमूदाबाद रतीराम ने संज्ञान लेते हुए नायाब तहसीलदार महमूदाबाद व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा शुक्रवार जाँँच की कार्य वाही करवाई । उपरोक्त दुकान के सत्यापन कर समय किसी प्रकार की कमी नही पायी गई साथ ही कार्ड धारक रामपाल .समोखन सत्रौह्न लाल ‘ ननकु सोमनाथ कोय्ली सहित कई दर्जन लोगो ने अपने बयान दर्ज करवाते हुए कहा की कोटेदार प्रतिमाह हम लोगो को खाद्यान व मिट्टी तेल वितरित करता है । हम ग्रामीणो को कोई असुविधा उक्त कोटेदार से नही है । वही जाँच पड़ताल करने पहुँचे नायब तसीलदार का कहना है की कार्ड धारक उक्त कोटेदार से संतुष्ट है ।