28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल व खड्न्जा मे पीली व घटिया किस्म का मटेरियल लगाकर कर रहे निर्माण ।

सीतापुरअनूप पाण्डेय,रामकिशोर मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -रामपुर मथुरा 9अप्रैल 2018
रामपुर मथुरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुकुल पुरवा जो घाघरा नदी की तलहटी मे बसी है । जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल व खड्न्जा लगाये जाने मे पीली व घटिया किस्म की ईंट लगाए जाने का मामला प्रकाश मे आया है । इसी ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता रामफल ने जिलाधिकारी सीतापुर को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है कि हमारी ग्राम पंचायत जो घाघरा नदी से मुश्किल 100मीटर की दूरी पर बसी है। जहाँ के मजरा कून्ना पुरवा मे बने उच्च प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल मे घटिया व पीली ईंट से निर्माण कार्य करवाया गया है । जो तेज आँधी व बारिश मे कभी भी गिर सकती है । जिससे विद्यालय मे पढ़ने आने वाले छात्रों की जान भी जोखिम मे पड़ सकती है । बाउण्ड्रीवाल निर्माण के समय हम ग्रामीणो ने कई बार लग रही पीली व घटिया ईंट लगाये जाने का विरोध भी किया। परन्तु हम लोगों की बात को अनसुना कर दिया गया । साथ ही ग्राम पंचायत मे खड्न्जा निर्माण का कार्यभी घटिया व पीली ईंट से करवाया गया है ।जिसमे शासन द्वारा विकास कार्यो पर आने वाले सरकारी धन का बन्दरबाँट ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा किया गया है । जिसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाये जाने की माँग जिलाधिकारी से की है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें