लखनऊ, 15 जून 2021। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर इंदिरा नगर और फरिदी नगर में घरेलू महिलाओं के संगठन उड़ान मदर्स द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सरिता सिंह के संयोजन में भंडारे का आयोजन किया गया।
उड़ान मदर्स भंडारे की शुरुआत हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उनसे कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई और श्रद्धालु भक्तो और जरूरतमंद लोगों में प्रसाद स्वरूप छोला- चावल, पूड़ी-सब्जी, हलवा, बिस्किट और केले का वितरण किया गया।