28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

उत्तराखंड में वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की साख दांव पर

लखनऊ । यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों और उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 सीटों पर बुधवार तड़के मतदान शुरू हो गया। दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई तक के इलाके में वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 67 में से 12 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यूपी में आज सुबह सात से शाम 5 बजे तक लगभग 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उत्तराखंड चुनाव
मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। 75 लाख 12 हजार 559 मतदाता चुनाव में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इनमें 3933564 पुरुष और 3578995 महिला मतदाता हैं। चार विधानसभाओं पौड़ी, चौबट्टाखाल, धारचूला और बागेश्वर में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं। ये सभी मतदाता चुनाव में उतरे 637 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कुल 34 दलों के 376 और 261 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 56 महिला उम्मीदवार हैं सबसे अधिक प्रत्याशी देहरादून जनपद की नौ सीटों पर हैं। बरेली की मीरगंज विधानसभा के शिघोड़ा गांव के मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी के कारण डेढ घंटे तक मतदान रुका। इंजीनियरों टीम ने ईवीएम सही की तब 8.30 बजे मतदान शुरू हो सका। बिजनौर जनपद में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान।

सहारनपुर में पहले दो घंटे में 11.21 फीसदी मतदान। जिले भर में दिख रहा है मतदाताओं में उत्साह।उत्तराखंड राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रानीखेत के बूथ नं 130 पर वोट डालते हुए, रामपुर विधानसभा सीट के बूथ नं. 303 पर वोट डालने आए लोग। इस सीट पर सपा से आजम खान, भाजपा सशिव सक्सेना और बसपा से डॉ. टीए खान चुनाव लड़ रहें हैं।

बाजपुर विधानसभा के बूथ नं. 54 पर वोट डालने आए लोग। इस सीट पर बसपा से रामअवतार और भाजपा से यशपाल आर्या से चुनाव लड़ रहें हैं।
अमरोहा जिले के बूथ नं 223 पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग। इस सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से महबूब अली, भाजपा से डॉ. कुंवर सैनी और बसपा से नौशाद अली चुनाव लड़ रहें हैं।
बरेली शहर विधायक अरुण कुमार वोट डालने के बाहर मतदान करने का चिन्ह दिखाते हुए

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बूथ नं 162 पर वोट डालते पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

देहरादून के कांवली स्थित बारातघर में बने पोलिंग बूथ पर वोट कुसुम तोमर में पहला वोट डाला। उनका कहना है कि उन्होंने राज्य को अच्छा मुख्यमंत्री देने के लिए वोट डाला है।
सहारनपुर के आवास विकास के जैन कालेज बूथ पर निरीक्षण करते एसएसपी लव कुमार

संभल में वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग। यहां पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से इकबाल महमूद, भाजपा से डॉ. अरविंद, बसपा से रफातुल्लाह और एआईएमआईएम से जियाउर रहमान किस्मत आजमा रहें हैं।

मोरादाबाद जिले के बूथ नं 265 पर शुरू हुई वोटिंग

मेरे पैर में दिक्कत है, आधा घंटे से ज्यादा हो गया है और अभी भी मशीन के काम करने का इंताजर कर रहें हैं – मोरादाबाद के बूथ नं 265 पर वोट डालने आया एक वोटर

मोरादाबाद के बूथ नं 265 पर वोट डालने वोटरों ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू होनी थी, लेकिन इस बूथ पर अधिकारी अभी तक वोटिंग मशीन ही लगाने में लगे हैं।

बिजनौर जिले के बूथ नं 128 पर वोट डालने के लिए आई एक दिव्यांग महिला।
बिजनौर जिले के बूथ नं 128 पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग। इस सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से रुचि विरा, भाजपा से सूची और बसपा से राशिद अहमद किस्मत आजमा रहें हैं।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए है। इस चरण में कुल 69 सीटों पर 721 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहें हैं।
यूपी में 67 विधानसभा सीटों के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद में एक मतदान केंद्र पर मौजूद सुरक्षा कर्मी। – मुरादाबाद के 265, एमएच डिग्री कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो गया। वोट डालने के लिए लोग कतार में लगे हैं।
बिजनौर में भी लोग वोट डालने के लिए कतारों में लगे हैं। यहां से सपा-कांग्रेस गठबंधन की रुचि विरा और भाजपा की प्रत्याशी सूची हैं तो वहीं बसपा से राशिद महमूद ताल ठोक रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान में दिव्यांग भी बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं। बिजनौर में मतदान शुरू होने के बाद एक दिव्यांग महिला वोट डालने पहुंची।

दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है लेकिन मुरादाबाद के पोलिंग बूथ नम्बर 265 पर अभी वोटिंग मशीन लगाई जा रही है।
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के 4895 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए 3253 डिजिटल कैमरे व 1070 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2314 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी।
आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहां व बदायूं में मतदान हो रहा है।
दूसरे चरण में बिजनौर की बढ़ापुर सीट से सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 13 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। वहीं सबसे कम उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें