नई दिल्ली । अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने 4 दिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू कर दिया है। इस नौसैनिक अभ्यास में तीन अमेरिकी विमान वाहक शामिल होंगे। उत्तर कोरिया को दोनों देश अपनी ताकत दिखाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि यह अभ्यास उत्तर कोरिया के लिए स्पष्ट चेतावनी का संकेत है।यह सैन्य अभ्यास आज दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर शुरू हुआ। इस दौरान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एशिया की यात्रा जारी है। यात्रा के दौरान उत्तरी कोरियाई परमाणु खतरे पर चर्चा हो रही है।दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार अमेरिका के तीन पोत-यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट और यूएसएस निमिट्ज शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं। तीनों विमानवाहक पोतों के सोमवार तक एक साथ रहने की संभावना है।