फ़ाइल फ़ोटो: नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जॉन्ग उन
सिओल: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया, किम जॉन्ग उन के आदेश के बाद नये रॉकेटों के टेस्ट की तैयारी कर रहा है. उत्तर कोरिया का कहना है कि देश अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) के विकास के अंतिम चरण में है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के मिसाइल कार्यक्रम और उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते बार-बार उस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों और दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने बताया कि दो नयी मिसाइलों को मोबाइल लॉन्चर पर रखा गया है. ख़बर के अनुसार इन मिसाइलों में वह नए इंजन लगाए गए हैं जिनका पिछले साल उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था. तब प्योंगयांग ने कहा था कि वे अमेरिका में परमाणु हमला करने की ‘गारंटी’ होंगे.
योनहैप के मुताबिक, ऐसा लगता है कि प्योंगयांग ने जानबूझकर मिसाइल की जानकारी लीक की है ताकि शुक्रवार को पदभार संभालने जा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रणनीतिक संदेश भेजा सके.