28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से 253 केन्द्रों पर!

नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, जिसके तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करेगा।

आज से शुरू होगा मूल्यांकन:

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। इसी क्रम में गुरुवार 17 अप्रैल से यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो रहा है। जिसके तहत बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 253 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। वहीँ यूपी बोर्ड की कोशिश यह है कि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर जल्द परिणाम घोषित किये जाएँ।

पारदर्शी मूल्यांकन की तैयारी:

गुरुवार से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु किया जा रहा है। जिसके तहत यूपी बोर्ड ने इस बार पारदर्शी मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली है।
गौरतलब है कि, यूपी बोर्ड में इस बार सख्ती के चलते करीब 5.90 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीँ मूल्यांकन समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को इलाहाबाद में बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें यूपी बोर्ड की शिक्षा पद्धति में नवीनीकरण के फैसले पर मुहर लगी थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें