सीतापुर,मेराज अख्तर:NOI-उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है जिसकी लंबाई है 4 किलो मीटर उत्तर प्रदेश में इतना लंबा पुल कहीं पर भी नहीं है उस पुल को 5 फ़रवरी 2017 दिन रविवार को 2 बजे तक चालू कर दिया जाएगा चाहलारीघाट यह पुल सीतापुर और बहराइच के बॉर्डर पर पड़ता है और इस पुल की वजह से हाईवे की आधी ट्रैफिक कम हो जाएगी