मुजफ्फरनगर। एक गांव में एक मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। एसपी शहर राकेश कुमार सिंह ने सुबह कहा कि हिंसाग्रस्त नासिरपुर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि झड़प कथित रूप से ज्यादा बह रहे नाले को लेकर शुरू हुई और दो समुदायों के सदस्यों ने हथियारों तथा पत्थरों से एक दूसरे पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय आकाश के रूप में हुई जिसे गोलियां लगी थीं। शाम को जब पीडि़त का शव अस्पताल से गांव पहुंचा तो कुछ लोग हिंसक हो गये और आरोपियों के एक ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रयास नाकाम कर दिया।
सहायक एसपी मांगलाल पाटीदार ने कहा कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है। -(एजेंसी)