28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

उत्तर प्रदेश चुनाव का अंतिम चरण, PM बोले, ‘पहले मतदान, फिर जलपान’!

लखनऊ । यूपी के विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार 8 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 7 जिलों की विधानसभाओं की 40 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसी क्रम में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है।

UP के लोगों से अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो चुकी है। जिसके तहत 7 जिलों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि, आखिरी चरण में 40 सीटों के लिए जनता मतदान कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है। उन्होंने आगे लिखा कि, मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। वहीँ पीएम मोदी ने आगे मजाकिया अंदाज में लिखा कि, पहले मतदान, फिर जलपान।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें