लखनऊ । UP के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, वहीँ सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार 8 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
सातवां चरण एक नजर
कुल विधानसभा सीट, 40, जिलों की संख्या, 7, जिले: गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर।
कुल प्रत्याशी, 535 , महिला प्रत्याशी, 51 , बसपा प्रत्याशी, 40 , भाजपा प्रत्याशी, 32 ,कांग्रेस प्रत्याशी, 9 , सपा प्रत्याशी, 31, 750 डिजिटल कैमरा, 783 वीडियो कैमरा से निगरानी
आखिरी चरण के मतदान के तहत 71671 मतदान कर्मी तैनात किये गए हैं।