28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

उत्तर प्रदेश दिवस बना योजनाओं का लांचिंग पैड


बरेली : प्रदेश के पहले राज्य उत्सव पर जिलेवासियों को बहुत उम्मीदें थीं। उन्हें लगा कि अब शहर-शहर, गली-गली विकास होगा। 25 जनवरी की नई सुबह बेहतर कल लेकर आएगी। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को जब संजय कम्युनिटी हॉल में योजनाओं का लोकार्पण हुआ तो वे सब उम्मीदें धूमिल हो गई। प्रथम यूपी दिवस महज सरकारी योजनाओं का लांचिंग पैड बनकर रह गया।

मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा अचानक निरस्त होने पर आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप ने 10 विभागों की 70 करोड़ 67 लाख रुपये की योजनाएं जिले को सौंपीं। जिनमें 56.74 करोड़ के पिछले साल पूरे हो चुके कार्यो का लोकार्पण हुआ तो 13 करोड़ 95 लाख रुपये के नए कार्यो का शिलान्यास किया गया। खड़ंजा और गड्ढामुक्त सड़कें और पंचायत भवन निर्माण आदि के कार्य ही निकले।

स्वागत गीत से हुआ शुभारंभ

संजय कम्युनिटी हॉल के मंच पर आंवला सांसद व विधायकों ने दीप जलाया। राज्योत्सव का रंगारंग शुभारंभ राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में अलग पहचान बना रहा है। विधायक केसर सिंह, श्याम बिहारी लाल, डीसी वर्मा, बहोरन लाल मौर्य, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी संबोधित किया।

नहीं दिखे बहेड़ी विधायक व महापौर

यूपी दिवस के आयोजन का जिम्मा खुद जिलाधिकारी ने लिया था। दोनों मंत्रियों के साथ सभी सात विधायक, आंवला सांसद, नगर निगम महापौर उमेश गौतम को आमंत्रण भेजा गया था। बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और न ही महापौर डॉ. उमेश गौतम नजर आए।

लोकार्पण सूची में गड्ढामुक्त सड़कें भी शामिल

उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से शीशगढ़ में सीएचसी निर्माण, सी एंड डीएस योजना में शाही, मीरगंज और शेरगढ़ में नए आवास, बहेड़ी के राजकीय पॉलीटेक्निक और दमखोदा, भुता, क्यारा, मझगवां, रामनगर, नवाबगंज में छह मॉडल स्कूलों का लोकार्पण हुआ। इनके साथ ही नौ राजकीय हाईस्कूल, सिविल लाइंस स्थित आइटीआइ में चार नए कक्ष व कलेक्ट्रेट के ई-गवर्नेस सेंटर जनता को भेंट किए। लोकार्पण की झड़ी में मंडी परिषद की उन 15 पुरानी सड़कों को भी दिखा दिया गया, जिन्हें योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद गड्ढामुक्त कराया था।

300 बेड का अस्पताल उद्घाटन की जोहता रह गया बाट

मंडल की चिकित्सा सुविधा को सुगम बनाने के लिए तैयार खड़ा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 300 बेड का अस्पताल उद्घाटन की बाट जोहता रह गया। इस अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराए जाने की भाजपाइयों व प्रशासन की मंशा थी। आज यूपी दिवस भी गुजर गया लेकिन अस्पताल का उद्घाटन नहीं हुआ। 300 बेड का यह अस्पताल पिछली अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार ने स्वीकृत किया था। मानसिक चिकित्सालय परिसर के भीतर बने अस्पताल के निर्माण में 72 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च हुए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें