28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

उत्तर प्रदेश नगरीय वित्तीय संसाधन बोर्ड के सदस्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक,,,,,,

उत्तर प्रदेश नगरीय वित्तीय संसाधन बोर्ड के सदस्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक


बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद की समस्त नगरीय निकायों/पालिकाओं व टाउन ऐरिया की आय के साधनों, पेयजल सप्लाई व नगरीय विकास किये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश नगरीय वित्तीय संसाधन बोर्ड के सदस्य सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी शिव शंकर सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर आवश्यवक विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान नगरीय निकायों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु प्रत्येक भवन पर कर का निर्धारण कराए जाने, जीआईएस सर्वे कराने, नामान्तरण शुल्क का निर्धारण करने, आनलाइन टैक्स जमा करने व स्वकर व्यवस्था लागू करने, पार्किग वसूली कराने, विज्ञापन शुल्क मदों पर कर लगाने एवं 39 मदों को लाइसेंस के दायरे में लाने पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार जलापूर्ति के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, नानपारा के अलोक कुमार तिवारी, रिसिया के शैलेन्द्र मिश्रा, जरवल के आशुतोष गुप्ता, कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद बहराइच सतीश कुमार यादव व राजस्व निरीक्षक जेपी तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें