28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद,ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में दो सगे भाइयों की हुई हत्या…

दीपक ठाकुर:NOI।

बुद्धवार की रात ठाकुरगंज के मल्लाही टोला निवाज़गज मे गोलियो की तड़तड़ाहट से लोग थर्रा उठे यहंा दबंगो द्धारा दो सगे भाईयो को गोली मार दी गई। गोली चलने की सूचना के बाद ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल भाईयो को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहां डाक्टरो ने दोनो भाईयो को मृत घोषित कर दिया। रात के समय हुई इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एडीजी राजीव कृष्णा आईजी सुजीत पाडेण्य और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे एसएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ये घटना आपसी रंजिश मे हुई है उन्होने कहा कि आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। घटना के बाद मृतको के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार प्रापर्टी डिलिंग का काम करने वाले दिलदार गाज़ी अपनी पत्नी कतरून निसा 4 बेटे और एक बेटी के साथ मल्लाही टोला निवाज़गंज ठाकुरगंज मे रहते है। उनका 23 वर्षीय बड़ा बेटा इमरान गाज़ी और 21 वर्षीय छोटा बेटा अरमान गाज़ी ओला कैब चलाते थे। बताया जा रहा है कि दोनो भाई बुद्धवार की रात अपनी गाड़ी मे सीएनजी गैस भरवाने जा रहे थे रास्ते मे मुसाहिब गंज के पास पहुॅचे थे कुछ लोगो ने इन दोनो भाईयो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया इससे पहले कि वो लोग कुछ समझ पाते गोली चलने की आवाज़ आई और इमरान गाज़ी और अरमान गाज़ी को गोली लगी और दोनो भाई वहीं लहुलुहान होकर गिर गए सनसनीखेज़ घटना की सूचना के बाद एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी सीओ चैक दुर्गा प्रसाद तिवारी इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज अन्जनी पाडेण मौके पर पहुॅचे। पुलिस ने लहुलुहान दोनो भाईयो को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहां डाक्टरो ने दोनो भाईयो को मृत घोषित कर दिया।

दोहरे हत्याकाण्ड की खबर के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी ट्रामा सेन्टर पहुॅचे और पुलिस को उन्होने हत्याकाण्ड को अन्जाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना था कि दो सगे भाईयो की हत्या के पीछे पुरानी रजिश का पता चला है पूरे मामले की जाॅच की जा रही हैं और आरोपियो की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जवान बेटो की मौत की खबर सुन कर पोस्ट मार्टम हाउस पहुॅचे पिता दिलदार गाज़ी गश खाकर गिर पड़े इमरान और अरमान की माॅ कतरून निसा तो जैसे अपने जवान बेटो की मौत की खबर सुन कर अपनी सुधबुध ही खो बैठी मृत भाईयो के दो सगे भाई और बहन का रो रो कर बुरा हाल था। दो सगे भाईयो की हत्या की सूचना के बाद भारी सख्या मे पोस्ट मार्टम हाउस पहुॅचे रिश्तेदारो का आरोप था कि हत्या के एक घटना पहले मोहल्ले के ही रहने वाले शिवम और चीना से से इमरान की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी मृतक इमरान के चचा रफीक का कहना था कि इस प्रकरण मे ठाकुरगंज पुलिस की लापरवाही सामने आई है उन्होने कहा कि हत्या से पहले आधा घंटा तक दंबग दोनो र्भायो को बुरी तरह पीटते रहे मगर पुलिस नही पहुॅची पुलिस अगर अगर हस्तक्षेप कर देती तो शायद हत्या जैसी नौबत नही आती उन्होने कहा कि पुरानी कोई रजिश नही थी । परिजनो और रिश्तेदारो ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतको के चाचा रफीक ने इसी मोहल्ले के रहने वाले शिवम और चीना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहा कि इन दोनो ने अपने साथियो के साथ मिल हमारे दो भतीजो की हत्या कर दी । उन्होने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे मे आरोपियो के चेहरे कैद हुए है। उन्होने कहा कि घटना के बाद 100 नम्बर पर काल की गई लेकिन काल नही मिली । उन्होने बताया कि शिवम लंगड़ा और चीना अपराधिक प्रवत्ति के लोग है और पुलिस लापरवाही कर रही है।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोगो को हिरासत मे लिया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की छापेमारी का दौर अभी भी जारी है लेकिन मुख्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें