सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां दीप उत्सव का महान प्रकाश पर्व के अवसर पर लोग मिट्टी के दीयों से श्रद्धापूवर्क दीपावली का त्योहार मनाएं
साथ ही अपने जीवन में अहंकार रूपी अंधरे को दूर करने के लिए ज्ञानरूपी प्रकाश को समाहित करने के उद्देश्य को लेकर घरों में दीपक जलाएं रविवार को पिसावां के बेचेलाल वालि कुँवरि विद्यालय में भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) द्वारा एक बैठक की गई जिसमे दीपावली के त्योहार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि स्वदेशी सामान व मिट्टी के बने दीपों से दीपावली मनाने से आत्म विश्वास और आतमबोध का बढ़ावा मिलता है उन्होंने चीन निर्मित सामान से परहेज करने की बात करते हुए उससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया उन्होंने दीपावली के इस पवित्र त्योहार पर लोगों से अपील की कि वे देश के शहीद हुए महान सैनिक सपूतों की याद में भी एक दीप जलाएं।
सीतापुर जिला अध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा ने कहा कि मिट्टी के दीये निर्माण करने वाले कुभंकारों से ही दीये खरीदें और दीपावली को पारंपरिक तथा श्रद्धा के साथ मनाएं इस मौके पर सीतापुर जिला महासचिव अरुण शर्मा ने कहा कि मिट्टी निर्मित दीये से घरों को जगमग रोशनी में नहलाएं उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये कुम्भकारों से खरीदे गए दीये से काफी फायदे हैं एक तो कुम्भकारों को रोजगार मिलेगा और दूसरे कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा साथ ही हमारे देश की मुद्रा भी देश में ही रहेगा हरदोइ जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह (सोनू) ने कहा कि दीपावली पर शांति सौहार्द के साथ दीपोत्सव मनाने तथा स्वच्छता और स्वदेशी को अपनाने पर जोर दिया साथ ही दीपावली पर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप एक दीया जलाने की अपील की गई अवसर कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।