28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

उन्नाव गैंगरेप केस: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को आज CBI करेगी कोर्ट में पेश

उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने 16 घंटे की पूछताछ के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई शनिवार को कुलदीप सेंगर को कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड के लिए याचिका भी दाखिल करेगी. इस मामले में सीबीआई की तरफ से अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं.

आरोपी विधायक ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा था कि उसे सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया था बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई ने घटनाक्रम से जुड़े ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई बार असहज हुये. इस दौरान कुलदीप सिंह सेंगर को न तो किसी से मिलने दिया गया और न ही उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली. सीबीआई के चार अफसरों ने एक दर्जन से अधिक सवाल कई बार पूछे.

इस बीच सीबीआई की टीम उन्नाव भी पहुंची. वहां पीड़िता और उसके परिजनों से पूछताछ हुई. इसके बाद पुलिस ने माखी थाने के 6 पुलिसकर्मियों को भी हिरासत में ले लिया, जिन्हें लेकर सीबीआई की टीम लखनऊ आ रही है. इसके अलावा पुलिस ने एसपी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ की है.

हाईकोर्ट ने कहा था, हिरासत नहीं, गिरफ्तारी करो

इससे पहले हाईकोर्ट ने भी मामले में दाखिल एक याचिका पर फैसला देते हुए राज्य सरकार के अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह से गिरफ्तारी न होने पर ऐतराज जताया था. हाई कोर्ट ने कहा कि हिरासत नहीं, सीबीआई आरोपी विधायक की तत्काल गिरफ़्तारी करे.

बता दें, केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने का आदेश जारी किया था. इससे पहले हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

इससे पहले चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी ने उन्नाव प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि पहले उनके संज्ञान में पूरा मामला नहीं लाया गया. पीड़िता से मिलने के बाद तत्काल एसआईटी गठित कर जांच कराई गई. सीबीआई जांच की भी कराई जा रही है, आरोपी विधायक गिरफ्तार हो गए होंगे. उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो सभी के लिए एक सजा और एक कानून है, अब कानून का राज चलेगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें