उन्नाव रेप कांड के विरोध और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेसी उतरे सड़कों पर……
लखनऊ : (स्टेट ब्यूरो)NOI:-उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने और स्वास्थ्य कामना के उद्देश्य से महानगर कांग्रेस मुरादाबाद द्वारा ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्हें ज्ञापन भी दिया गया।इसी तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में जिसमें अजय कुमार लल्लू के अलावा उपनेता विधान मण्डल दल श्रीमती आराधना मिश्रा, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले और पूर्व सांसद रमाकांत यादव आदि ने उन्नाव रेप कांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।पीड़िता अभी भी गंभीर स्थति में है।