करौली| पंचायतीराजसंस्थाओं के रिक्त हुए पदों के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जिला परिषद करौली के निर्वाचन क्षेत्र संख्या -2 एवं पंचायत समिति करौली के निर्वाचन संख्या 22 के लिए हुए उप चुनावों की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना रूम नंबर 14 एवं 16 में की जाएगी। जिला परिषद से सम्बन्धित मतगणना कक्ष में 9 टेबल पंचायत समिति के मतगणना कक्ष में 6 टेबलें लगाई गई हंै।