नई दिल्ली। नौ राज्यों में एक लोक सभा व दस विधान सभा सीटों के लिए हो रहे उप चनाव में मतदान के दौरान जहां एक ओर कश्मीर में भारी हिंसा की घटनाएं हुईं, वहीं अन्य राज्यों में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुए।आज श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिले में श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के मददेनजर मतदान हुआ। लेकिन, हैरानी की बात ये रही कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर संसदीय उपचुनाव के तहत इतवार को 6.5 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
मतदान के दौरान व्यापक हिंसा के दौरान छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 150 सुरक्षाकर्मियों समेत 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। डेढ दर्जन ईवीएम मशीनों को लूटा गया और दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जलाया गया है। 70 मतदरान केद्रों पर हमले हुए हैं जबकि पूरे क्षेत्र में हिंसा व पथराव की 200 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं।
जिन विधान सभा सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान हुआ उनमें दिल्ली की राजौरी गार्डन, असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, पश्चिम बंगाल की दक्षिण कांथी, मध्य प्रदेश की अटेर और बांधवगढ़, राजस्थान की धौैलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और गुंदलूपेट और झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की श्रीनगर संसदीय सीट के लिए भी मतदान हुआ।
राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर 80 फीसदी मतदान हुआ। यहां ईवीएम मशीनों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठे। बहुत सारे वोटरों ने शिकायत की कि वह किसी और पार्टी को वोट दे रहे हैं और वोटर पर्ची किसी ओर पार्टी की निकल रही है। जांच करने पर इस तरह की 18 ईवीएम मशीनों को सील कर उसकी जगह दूसरी ईवीएम मशीनें लगाई गई हैं। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई मतदान केंद्रों के बाहर नारेबाजी भी की।
दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के लिए 46.46 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कई स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी आईं। वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दक्षिण कांथी विधानसभा के लिए 82 फीसद मतदान हुआ।
भाजपा का आरोप है कि कांथी के दाउदपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला कर उनकी पिटाई कर दी। घटना में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट के लिए उपचुनाव में 63.33 फीसद हुआ। यहां मतदान केंद्रों पर मशीनों में तकनीकी खराबी की छिटपुट शिकायतें आईं। झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीटे पर 72 फीसद मतदान हुआ। झामुमो प्रत्याशी के निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। अन्य सीटों पर भी शांतिपूर्ण मतदान की खबर है।