*उपमुख्यमंत्री ने ध्वजरोहण कर पुलिस परेड की सलामी ली*
कानपुर : NOI :- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वजरोहण किया तथा पुलिस परेड का अवलोकन करते हुए सलामी ली उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया पुलिस लाइन परेड में आयोजित कार्यक्रम के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 हमारे देश में गणतंत्र की स्थापना हुई थी आजादी के बाद देश में विभिन्न क्षेत्रों में नए लक्ष्यों की प्राप्ति कर महत्वपूर्ण प्रगति की है देश को आजादी मिलने में वीर क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानी सहित अनेक लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाई है हमें देश को मिली इस आजादी को बनाए रखना है उन्होंने कहा कि अनेको कुर्बानी देने के बाद हमें आजादी मिली है देश की एकता और अखंडता के लिए हम बनाए रखना है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है आज के दिन भारत की ताकत और संस्कृति को पूरे विश्व के सामने प्रदर्शित कर रहा हैं उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर की धरती के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है आजादी की लड़ाई में चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे अनेक वीर सेनानियों का योगदान रहा है उन्होंने देश की आजादी दिलाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया श्री मौर्य ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म संप्रदाय और संस्कृति के लोग निवास करते हैं देश में सभी एक साथ हैं तथा अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दी उन्होंने उत्कृष्ट पुलिस होमगार्ड एनसीसी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा स्वच्छता नारी सशक्तिकरण सहित प्रस्तुत किए गये
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर संतोष आर्य,अरविंद बहादुर,अनुराग सिंह,अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया इस अवसर पर मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा,एडीजी अवनीश चंद्र,आईजी जोन आलोक सिंह जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।