सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख में दिनाँक 2/11/18 को उपजिलाधिकारी/ खंड विकास अधिकारी मिश्रिख की अध्यक्षता में मीज़ल्स और रूबेला की बैठक की गयी, जिसमें ब्लाक प्रमुख मिश्रिख, ब्लाक प्रमुख पिसावां रामकिंकर पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि, अधीक्षक डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव , वासुदेव एच्0 ई0 ओ0, शैलेष बी0 पी0 एम0, अनूप मिश्रा पी0 एम0 डब्लू0, संजय पाण्डेय डब्लू0 एच0 ओ0 मॉनिटर एवं समस्त प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप जिलाधिकारी राजीव पाण्डेय एवं अधीक्षक डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की गयी। साथ ही साथ सभी का सहयोग का अपेक्षा की ।