नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद) उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने बी.एल.ओ. के कार्य को न करने को लेकर बी.एल.ओ. कार्य बहिष्कार किया तथा इस सम्बंध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार न्यायिक को दिया।
शनिवार को नानपारा तहसील परिसर में बी.एस.ओ. कार्य बहिष्कार को लेकर एक बैठक शिक्षामित्र संघ के जिला प्रवक्ता अनवारूल रहमान की अगुवाई में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रिजवान अली ने की, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता ने कहा कि पठन पाठन का कार्य प्रभावित नही और माननीय न्यायालय के सम्मान में बी.एल.ओ. कार्य बहिष्कार किया गया है ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अली ने कहा कि 25 जुलाई को कोई ने हमारा समायोजन यह कहते हुए निस्तकर दिया गया कि हम जरूरी योग्यता नही रखते फिर हमसे शिक्षण कार्य के अतिरिक्त बी.एल.ओ. जैसा महत्वपूर्ण कार्य क्यों कराया जाता है बैठक को राहुल पाण्डेय, राजेश सोनी, मुजीब अहमद, आकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, राम गोपाल, ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि ने सम्बोधित करके बी.एल.ओ. कार्य का बहिष्कार किया बैठक में तमाम शिक्षा मित्र मौजूद थे।