अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्राक्टर डाक्टर खुर्शीद ए. खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एएमयू परिसर में हाल के हफ्तों में हुई कई वारदात को लेकर उठी चिंताओं के बीच दिये गये इस्तीफे में खान ने अपने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया है.
उन्होंने बताया कि कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने खान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
इस बीच, गत 20 अप्रैल की रात एक सेमिनार में हिस्सा लेने के बाद एएमयू के गेस्ट हाउस में ठहरी एक छात्रा के कमरे में कुछ लोगों के बुरी नीयत से घुसने की कोशिश करने की खबर से परिसर में सनसनी फैल गयी.
एएमयू के एक प्रवक्ता ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.