28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

एएमयू छात्र स्वयं जिन्ना की तस्वीर हटा लें अन्यथा हमारे लोग हटा देंगे ः हिजामं

पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की एएमयू में तस्वीर का मामला दिनों दिन गरमाता नजर आ रहा है। अब इस मामले में हिंदू जागरण मंच के कई प्रदेश स्तरीय नेता गुपचुप तरीके से अलीगढ़ आ गए हैं। वे इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाने की तैयारी हैं। इन लोगों की बैठक में तय किया गया कि एएमयू छात्र खुद जिन्ना का तस्वीर हटा लें अन्यथा मंच के कार्यकर्ता वहां जाकर इसे हटा देंगे।
एएमयू कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज हिंदू जागरण मंच के नेता एएमयू सर्किल पर गुरुवार को धरना देने वाले थे। इस सिलसिले में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत, प्रदेश महामंत्री अविनाश राणा, हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी आदि अलीगढ़ पहुंच गए हैं। लेकिन एलआईयू के माध्यम से इसकी भनक पुलिस अधिकारियों को लग गई।
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री संजू बजाज ने बताया कि एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने फोन कर शाम तक एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। उसके बाद एएमयू सर्किल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। करीब 150-200 मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया।
हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि एएमयू छात्र स्वयं जिन्ना की तस्वीर हटा लें अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहां जाकर तस्वीर हटाएंगे। इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में उठाने का भी निर्णय लिया गया। इस सिलसिले में रविवार को मंच के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य आएंगे। उसी दिन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।
प्रदेश मंत्री संजू बजाज ने कहा कि मंच एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने, एएमयू में सरकारी आरक्षण नीति लागू करने तथा एएमयू को जमीन दान देने वाले राजा महेंद्र प्रताप की प्रतिमा एएमयू सर्किल पर लगाने की मांग करेंगे। महानगर अध्यक्ष सोनू सविता, अमित राजा, ऋषिपाल सिंह, अमित वर्मा, पुनीत शर्मा, मुकेश सैनी, अमर कुमार, हरीश कुमार, जितेंद्र लोधी, गौरव पचौरी आदि मौजूद थे।
तस्वीर हटा वापस ली जाए जिन्ना की मानद सदस्यता: तनवीर
पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं एएमयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी ने कुलपति से की है। उन्होंने जिन्ना की मानद सदस्यता वापस लेने की भी मांग की। तनवीर हैदर उस्मानी ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के विभाजन के जिम्मेदार हैं। उसका दंश आज देश के हिंदू एवं मुसलमान झेल रहे हैं। वह यहां के हिंदू या मुसलमानों का आदर्श नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि 1938 में जिन्ना को एएमयू छात्र संघ द्वारा आजीवन मानद सदस्यता प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि पुरस्कार देने के बाद वापस भी ली जाती है। उन्होंने मांग की कि देश के विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना से मानद सदस्यता वापस ली जाए ताकि वातावरण शांत हो। उन्होंने कहा कि एएमयू छात्रों पर लाठीचार्ज की जांच होनी चाहिए। एएमयू में शिक्षा का माहौल बने, इसके लिए कार्य होना चाहिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें