मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री चेतन चौहान ने विजेताओं को बांटी ट्रॉफी
लखनऊ- लखनऊ के लामर्टिनियर ग्राउंड में पिछले एक हफ्ते से चल रहे प्रथम हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट-2018 में आसाम रेजिमेंट बनाम एएमसी सेंटर लखनऊ में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। कांटे की टक्कर वाले इस मुक़ाबले में एएमसी सेंटर लखनऊ ने टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान और डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
एएमसी सेंटर लखनऊ ने 5-4 से इस फुटबॉल मैच को अपने नाम किया। बराबरी के इस मैच में टाई-ब्रेकर में 5-4 से एएमसी सेंटर ने इस मैच को जीता। खिताब में स्टेट यूनाइटेड के रोहित सिंह को बेस्ट गोलकीपर, ब्रयन-XI के रमन को बेस्ट मिडफील्डर, वाइट ईगल को बेस्ट डिसिप्लिन टीम, 17-असम रेजिमेंट के नेहलुन को बेस्ट डिफेंडर