28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

एएसआई ने फ्लैट में लगाई फांसी, रहस्य बनी आत्महत्या

नई दिल्ली, एजेंसी ।जयपुर हाईवे स्थि वाटिका सेक्टर-82ए स्थित ई-टॉवर के फ़्लेट में एएसआई ने शुक्रवार को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के गांव शिकोहपुर निवासी एएसआई फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाना में तैनात था।

एएसआई की पहचान संतकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक गांव शिकोहपुर के रहने वाले एएसआई संत कुमार ने शुक्रवार अहले सुबह अपने वाटिका सेक्टर-82ए स्थित ई-टॉवर के फ्लैट नंबर-70 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वाटिका पुलिस चौकी को शुक्रवार प्रात: साढ़े 3 बजे मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर एएसआई के शव को कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना के मुताबिक एएसआई शिकोहपुर गांव में अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने के लिए बृहस्पतिवार को पहुंचा था।

शादी खत्म होने के बाद परिवार वाले गांव के मकान पर चले गए और एएसआई वाटिका टावर के अपने फ्लैट में आ गया। अभी फ्लैट का काम चल रहा है। फ्लैट के एक कमरे में उसने आत्महत्या करके जान दे दी। जब वहां मजदूरी ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

परिजनों के मुताबिक संत कुमार की ड्यूटी फरीदाबाद में चल रही थी। वह कई सालों से फरीदाबाद में ही बच्चों के साथ शिफ्ट हो गया था और वहीं पर रह रहा था। सिर्फ शादी में शिरकत करने आया था।

थाना खेड़कीदौला की पुलिस चौकी वाटिका में एएसआई के आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

वाटिका चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परिजनों को शव सौंपने के बाद गांव शिकोहपुर श्मशानघाट में दाह संस्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शव के पास कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला है। जिससे फांसी लगाने के कारणों का पता चल सके। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें