28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

एकतरफा प्यार में MLA की बेटी पर हमला 


पुणे के वाकड़ में एक बीजेपी विधायक की बेटी पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से खफा एक युवक ने सोमवार को धारदार हथियार से कथित रूप से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, वाकड़ में एक कॉलेज परिसर के बाहर 22 वर्षीय इस युवती पर राजेश बख्शी (25) ने हमला किया। हमले के बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों यहां से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, बख्शी उसे पिछले कुछ महीनों से मनाने की कोशिश में जुटा था ।

बताया जा रहा है कि यह एकतरफा प्यार का मामला है। वाकड़ थाने के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, ‘ आज सुबह कॉलेज परिसर के बाहर बख्शी ने उस पर धारदार हथियार से वार किया। लेकिन कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।’

पुलिस के अनुसार, युवती की अंगुली में चोट लगी है। उसके पिता महाराष्ट्र में यवतमल जिले में वानी से बीजेपी विधायक हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार युवती का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बख्शी को आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) तहत गिरफ्तार किया गया है। राजेश हरियाणा का रहने वाला है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें