28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

एकता व तनु ने यू पी को क्रिकेट में दिलाया पहला स्थान……

एकता व तनु ने मैच जीता यूपी को दिलाया प्रथम स्थान…..

कानपुर : (मो0महमूद) NOI :-मेजबान टीम की कप्तान तनु काला की घातक गेंदबाजी (21 पर 3 विकेट) और एकता सिंह (57 रन) की अर्द्धशतकीय पारी की दम पर मध्य क्षेत्र जूनियर-19 महिला क्रिकेट लीग के अंतिम मैच में यूपी ने राजस्थान को तीन विकेट से मात दी। अपनी लगातार जीत से यूपी मध्य क्षेत्र की महिला क्रिकेट लीग में पहले स्थान पर कब्जा बनाये रखा। लीग का अंतिम मैच पराजित होने के बाद राजस्थान की टीम लीग में दूसरे स्थान पर है। 

वहीं दूसरे मैच में कप्तान यशी पाण्डे (75 रन व 2 विकेट) के हरफनमौला खेल और मनप्रीत कौर ने (69 रन) के अर्द्धशतक से छत्तीसगढ़ ने विदर्भ को 59 रन से पराजित किया। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में राजस्थान ने गुरूवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। टीम के स्कोर में बल्लेबाज ज्योति ने 42 व अदिति ने 21 रन की पारी खेली। वहीं यूपी की ओर से तनु काला ने 21 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। जवाब में यूपी की एकता सिंह ने 5 चौके जड़कर 57 रन, शोभा देवी के 5 चौके की मदद से 37 रन और अंजलि सिंह की अंतिम ओवरों में 14 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के की जमाकर 24 रन बनाते हुए 45 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाकर मैच जीता। राजस्थान की गेंदबाज रूबी चौधरी ने 3 विकेट चटकाए। 

कमला क्लब में छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए कप्तान यशी पाण्डे 62 गेंद पर 8 चौकों की सहायता से 75 रन और मनप्रीत कौर ने 79 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इससे छत्तीसगढ़ ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन जोड़े। वहीं, विदर्भ से आयुषी, अंचल व वैष्णवी ने 1-1 विकेट चटकाया। जवाब में विदर्भ की पूरी टीम 49.3 ओवर में 185 रन बनाए। इसमें कप्तान लतिका ईनामदार ने 87 गेंद पर 74 रन व मोनिका ने 77 गेंद पर 40 रन बनाए। जबकि, छत्तीसगढ़ से ममता शुक्ला ने 3, यशी पाण्डे व शिवानी ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें