28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

एक्शन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने लखनऊ में मुफ्त जांच शिविर किया आयोजित

o बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनुभवी डॉक्टरों ने किया जीवनशैली में बदलाव करने को प्रेरित

लखनऊ, 26 दिसम्बर, 2019, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक स्टडी के अनुसार साल 2017 में उत्तर प्रदेश में तकरीबन 2.5 लाख कैंसर के नए मामले सामने आए थे जो सभी बीमारु राज्यों में सबसे ज्यादा केसेस थे।स्वास्थ्य की दृष्टि से ध्यान देने वाली बात है की सर्दियों में जोड़ों, घुटनों आदि में दर्द जैसी हड्डियों से संबंधिति समस्याओं में भी इजाफा हो जाता है। ऐसे मेंराज्य के स्वास्थ्य की चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक्शन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नई दिल्लीने जागरूकता के उद्देश्य से लखनऊ के कालीचरण डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कैंप में डॉक्टर मनीष पाण्डेय, सीनियर कंसल्टेंट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, डॉक्टर संदीप भल्ला, सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, सीनियर फिजिशियन जैसे अनुभवी डॉक्टरों ने कैंसर स्क्रीनिंग, ऑर्थोपेडिक समस्याएं,जनरल फिजिशियन सबंधित समस्याओं परपरामर्श दिया व जागरुक किया। इसके अलावा कैंप में ईसीजी, ब्लड शुगर, एचबी, बोनडेंसीटोमिट्री, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट एवंअलावा सामान्य हेल्थ चेक अप जैसी जांच सेवाएं उपलब्ध थीं जिनसे लखनऊ की बहुत बड़ी संख्या में जनता लाभान्वित हुई।

डॉक्टर मनीष पाण्डेय, सीनियर कंसल्टेंट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, एक्शन कैंसर अस्पतालने कहा कि, “इलाज में आधुनिक बदलावों की बदौलत कैंसर के मरीज सामान्य जिन्दगी में लौट कर सफल इलाज की कहानियाँ लिख रहे हैं, लेकिन फिर भी इतनी संख्या में कैंसर के नए मामलों का लगातार सामने आना न केवल दुखद है बल्कि हमारी जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति हमारे रुख पर भी सवाल उठता है। कैंसर किसी की भी जिन्दगी में दस्तक दे सकता है, ऐसे में शरीर में किसी भी तरह की गाँठ को नजरअंदाज न करें और बीमारी की अपनी फैमिली हिस्ट्री पर नजर रखें और उसी अनुसार जांच करवाएं। याद रखें कैंसर का जल्द से जल्द पकड़ में आना आने वाले जोखिम को कम कर देता है।”

डॉक्टरमनीष पाण्डेय की बात पर सहमती व्यक्त करते हुए डॉक्टर संदीप भल्ला,सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूटने कहा कि, “सर्दियां आते ही मौसम की मार की वजह से अक्सर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही बरतते हैं, और शारीरिक श्रम कम करते हैं, हड्डियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार शारीरिक श्रम बेहद महत्व रखता है।अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में खेल कूद, व्यायाम आदि का नियम बनाएं और बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करें और नियमित जांच करवाएं।”

लखनऊ में लगने वाले इस दो दिवसीय कैंप में उपलब्ध टेस्ट से जहाँ लोग लाभान्वित हुए वहीँ बेहतर स्वास्थ्य के तौर तरीकों के प्रति जागरूक भी हुए।

डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, सीनियर फिजिशियन ने कहा कि, “स्वस्थ जीवनशैली में ही स्वस्थ जीवन की कुंजी निहित है।फिलहाल सर्दी के मौसम को देखते हुए ध्यान रखना होगा कि इस दौरान सर्दी खांसी के अलावा हृदय और हड्डियों से संबंधित समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है ऐसे में नियमित जांच और समय पर बीमारी की पहचान बड़े जोखिम को रोक सकती है। अपने परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली का पालन करें और गंभीर रोगों के खतरों से बचें।”

अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व इलाज देने के अलावा एक्शन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नई दिल्लीसमय समय पर मुफ्त जांच शिविर व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें