उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे एक डॉक्टर ने मरीज़ को एक्सपायर इंजेक्शन लगा दिया.
ज़िले से प्राप्त एक ख़बर में कहा गया कि घटना ज़िले के देवबंद इलाके की है.
ख़बर के अनुसार डॉक्टर ने एक बच्चे को एक्सपायर इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चिकित्सक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
एक जानकारी के मुताबिक बच्चे के गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि देवबंद के गांधी कॉलोनी निवासी कैशो उपजिलाधिकारी के यहां चपरासी के पद पर कार्यरत है. कैशो का पुत्र बबलू अपने दो वर्षीय पुत्र कार्तिक को लेकर सोमवार 22 अप्रैल को उपचार के लिये डॉ. आर. के. रस्तोगी के यहां गया था.
बबलू का आरोप है कि डॉक्टर के लगाए इंजेक्शन से ही बच्चे की मौत हुई है.
बबलू ने आरोप लगाया है कि इंजेक्शन 2010 से 2012 तक ही वैलिड था.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.