जितेंद्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
दिनांक 20.12.2018 पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.12.2018 को श्रीमान रविन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व श्री विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नानपारा महोदय के द्वारा व प्रभारी निरीक्षक को0नानपारा आर0पी0 यादव के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 376/15 धारा 457/380/411 भादवि कोतवाली नानपारा से सम्बन्धित 10 हजार का इनामी मफरुर अभियुक्त मोहम्मद शरीफ पुत्र रमजानी उर्फ बशीर खां निवासी पडोहिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच को 01 अदद 12 बोर कट्टा व 02 अदद कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर कमचियारा नवाबगंज रोड पर स्थित KGN धर्मकाटा के पास पुलिया से समय करीब 03.30 बजे गिरफ्तार किया । जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 696/18 धारा 3/25A. Act का मुकदमा पंजीकृत कर मा0न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
मोहम्मद शरीफ पुत्र रमजानी उर्फ बशीर खां निवासी पडोहिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीमः-
1. SHO आर0पी0 यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2. उ0नि0 अजय कुमार तिवारी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
3. का0 रविशंकर पाण्डेय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
4. का0 हरहंगी यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
5. का0 अजय कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच