सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह आरक्षी धर्मेन्द्र यादव आरक्षी रंजीत यादव द्वारा दबिश देकर एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम मुमताज पुर से अभियुक्त नेकपाल पुत्र राजकुमार निवासी धरैंचा थाना खैराबाद को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नेकपाल के पास से ** एक किलो एक सौ ग्राम** अवैध गांजा बरामद कर पुलिस ने मु०अ०सं० 253 पर I.P.C. की धारा 8/20 N D P S Act के तहत वाद पंजीकृत कर सलाखों के पीछे अभियुक्त को ढकेल दिया ।