सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं जिसमें आज एक ही गांव के 9 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले मगर हॉटस्पॉट नही घोषित हुआ वही
राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर के जिला अध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह के गांव में फूटा कोरौना 19 का कहर आशा बहू के साथ ही नौ लोग हुये सन्कमित लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक नहीं घोषित किया हाटस्पाट इससे राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह ने उठाया सवाल कि इतने अधिक संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद भी क्यो नही किया गया हाट स्पाट और प्रशासन की ही लापरवाही से ही अब गांवों में फैलने लगा है अगर जिला प्रशासन द्वारा तुरन्त ग्रामपंचायत मुमताजपुर तहसील व जिला सीतापुर को हाट स्पाट घोषित किया जाये और गांव के सभी लोगों की कोरौना जांच कराई जाये और पूरे गांव को सैनीटाईजर किया जाये और तुरन्त पीड़ितों की मदद की जाये ।