सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर गोपामाऊ मार्ग पर भकुरहा पुल के पास एक पिकप पर गौकशी के लिये ले जा रही दो गाय बरामद की थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एस आई विजय पाल सिंह कास्टेबल जय सिंह हमराही पुलिस बल के साथ भकुरहा पुल पर पिकप यू पी 34 टी 6064 के चालक ने जैसे ही आगे पुलिस को देखा पिकप छोड कर भाग निकला पुलिस ने दो गाय सहित पिकप थाने लाकर अग्यात चालक पर मुकदमा दर्ज कर बरामद गायो को कुईयाखेडा निवासी त्रिवेंद्र तथा राम किशोर की सिपुर्दगी मे दे दी गयी थानाध्यक्ष ने बताया कि गाय गौकशी के लिये गोपामऊ जिला हरदोई जा रही थी उन्होंने बताया कि पिकप मालिक व चालक की तलाश की जा रही है।