जिगर शाह, मुंबई। कट्रीना के भाव न देने से सलमान को लगता है कोई फर्क नहीं पड़ रहा। तभी तो आजकल दबंग एक नई लड़की के साथ डेटिंग कर रहे हैं। जी हां, दबंग को चाहने वाली लड़कियों की कमी नहीं है। पर सलमान को सिर्फ ज्यादातर अपनी उम्र की आधी उम्र की ही लड़कियां पसंद आती है।
आजकल सलमान अपनी आने वाली फिल्म मेंटल की खूबसूरत हीरोइन डेजी शाह के साथ खूब डेटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा डेजी के साथ कुछ हसीन पल बिता रहे हैं। लवासा में सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सल्लू मियां फिल्म की शूटिंग के खाली वक्त के दौरान अपनी हीरोइन डेजी शाह के साथ साइकिल राइड एन्जॉय करते दिखे।
सूत्र ने यह भी बताया कि लोनावाला में सलमान डेजी शाह के साथ देर रात में रोमांटिक अंदाज में साइकिल चलाते देखे गए। अब देखना होगा कि ये रोमांस कितने दिनों का है।