
एजाज अली ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच
सैफअली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट
कोविड_19 महामारी से बचाओ हेतु तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी मंजू पांडे ने पहले भी कई ऐसे कार्य कर चुकी है जो सराहनीय है

आज महिला थाना प्रभारी मंजू पांडे शहर में दौरे के दरमियान मजदूर, ठेले वालों,,रिक्शावाला, गरीब महिलाओं, यहां तक की (भिखारियों) को भी माक्स वितरित किया और जो बिना माक्स दिखा उसे अपने हाथों से मास्कदे कर अपने सामने ही लगवाया और आगे के लिये सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया !!
