नई दिल्ली। पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन एक बार फिर जेल सकते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका ख़ारिज करने संबंधी दो याचिकाओं पर सुनवाई होगी। शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने के लिए बिहार सरकार और प्रशांत भूषण ने याचिका दायर की है।
आज इन्ही दोनों याचिकाओं पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। शहाबुद्दीन ने इन याचिकाओं पर कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत रद्द करता है तो वो जेल जाने को तैयार हैं। आपको बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से दायर की याचिका में कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट में राज्य के पक्ष को उचित ढंग से नहीं सुना गया और गवाहों की सुरक्षा से संबंधित अदालत द्वारा पूर्व में जताई गई सारी चिंताओं को दरकिनार करके इस हिस्ट्रीशीटर को जमानत दी गई।
उल्लेखनीय है कि बिहार में चर्चित तेजाब हत्याकांड में दो भाइयों की हत्या मामले के चश्मदीद गवाह राजीव रोशन की हत्या मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल से रिहा कर दिया गया है।
इसके बाद विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर आरोप लगा रहा है कि सरकार की सहूलियत से और पूरी योजना के बाद शहाबुद्दीन को जेल से बाहर निकाला गया।