28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

एक बार फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे कपिल शर्मा

नई दिल्ली, एजेंसी ।​कमीडियन कपिल शर्मा जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। कपिल के शो के बारे में बात करते हुए चैनल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कपिल एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं।
कपिल के होम चैनल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड दानिश खान ने कहा, ‘कपिल टीवी पर बहुत जल्द ही वापस आने वाले हैं। हम कपिल के बहुत बड़े फैन हैं। हम कपिल की आने वाली फिल्म के लिए एक प्रमोशनल शो भी कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि कपिल ने एक अच्छी फिल्म है और यह सफल होने जा रही है। इसके बाद कपिल टीवी पर वापस आएंगे।’

बता दें कि कपिल के बीमार होने की वजह से अगस्त में चैनल ने कपिल के शो को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया था। चैनल के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जबसे कपिल बीमार हुए हमने थोड़ा रुकने का फैसला किया, जैसे ही कपिल एकदम से ठीक हो जाएंगे, हम कपिल के साथ फिर से शूटिंग शुरू कर देंगे।

हाल ही में जब कपिल ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ के सेट पर गए तो काफी भावुक हो गए थे क्योंकि इस फिल्म का सेट वही है जो कि पहले कपिल के शो का सेट हुआ करता था। कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें