लखनऊ। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने शुक्रवार के एक मंझे हुए नेता के तरह बीजेपी को जबरदस्त तरीके से घेरा. जबकि उन्होंने उनके कार्यकाल में हुए कामों पर उठे सवाल पर भी बड़ा कटाक्ष किया. अखिलेश ने कहा, ‘सपा के काम पर बहूत सवाल उठ रहा है। एक मंत्री कुदाल लेकर के पुराने लखनऊ गये गये. क्या कहा कुदाल मंत्री का? हमने काम दिल से किया.’
उन्होंने आगे कहा, “आजकल झाड़ू लग रहा है लेकिन सवाल ये है कि कूड़ा कहाँ जाएगा? कर्जमाफी में किसानों के साथ धोखा हुआ. अभी सरकार के बजट आएगा तब देखिएगा क्या होगा. किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं हुआ.” इसके साथ ही अखिलेश ने राज्य में योगी सरकार द्वारा गठित एंटी रोमियों स्कवाइड को लेकर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘सरकार के बनते ही रोमियों बंद हो गया. कितने रोमियों पकड़े नेता सदन बताएं?’
उन्होंने आगे यह कहा, ‘हमारे देश की समस्या झाड़ू और रोमियो नहीं, मुद्दे और भी हैं. खान-पान से आप समाज में नफरत फैला रहे हैं, विदेशी लोग क्या खाते हैं जिनसे आप विदेशो में हाथ मिलाते हो. गोरक्षकों ने लोगों की जान ले ली. नार्थ ईस्ट में क्या होता है, गोवा में क्या हो रहा है. आप गाय बचाना चाहते हैं. आप जहर फैलाना चाहते हैं. कहा जा रहा है अपने इन सवालों के कारण अखिलेश एक बार फिर से यूपी में छा गए है. साथ ऐसा माना जाना जा रहा है कि उनपर हंसने वालों की बोलती भी बंद हो गई।