28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

एक बार फिर से सीतापुर की सदना  पुलिस सक के घेरे में !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जबसे पुलिस अधिक्षक आनन्द कुलकर्णी ने चार्ज सभाला है तब से पुलिस ने जुर्म करने वाले सारे अपराधियों को जेल के सलाखों के अंदर डालना चालू हो गया  है मगर थाना सदना पुलिस  का कुछ अजब ही कारनामा सामने आया है। 20 ,10,2017 को  विवेक सिंह अपनी बहन बहनोई  अपनी  मोटर साइकल से सिधौली मिश्रिख मार्ग  से अपने गांव शहोली आरहे थे,  की गोपालपुर पुरवा सदना तरफ से आरहा बिना नम्बर आइसर  ट्रेक्टर ने उनके मोटर साइकल पे टक्कर मार दी जिससे विपिन के बहन व् भांजा घायल हो गया ये देख दूसरी मोटर साइकल से बहनोई ललित कुमार ने ट्रेक्टर को रोकना चाहा तो ट्रेक्टर ड्राइवर ने उनपे भी ट्रेक्टर चढ़ा दिया जिसके बाद विपिन को हल्की चोट और बहन  विंदू , बहनोई ललित सिंह और भांजे आंसू मान को गम्भीर रूप से घायल हो गए । विंदू के पैर टूट गए और ललित के 5 जगह से पैर टुट गया और बच्चे अंशुमान का 2 जगह से बैर टूट गया जिसे ट्रामाँ सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया  ग्रामीणों द्वारा सुचना पाकर   सदना पुलिस ने बिना रजिश्टेशन नम्बर के आइसर ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने में बन्द कर दिया  ।

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रेक्टर के कगजाद न होने के कारण ट्रेक्टर को बदलकर दूसरा  एस्कार्ड ट्रेक्टर के कागज लगा कर उसे जबानत दे रहे है।

 जिससे साफ़ प्रतीत हो रहा है की पुलिस कितना इन्साफ का कार्य कर रही है !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें