साक्षी महाराज ने कहा- पैसे कमाने के लिए इस तरह की फिल्म बनाना हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ है। (फाइल-फोटो)
उन्नाव. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और जिले से सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड फिल्म पद्मावती को लेकर इसके डायरेक्टर को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भंसाली एक बार मोहम्माद साहब पर फिल्म बनाकर दिखाएं, उन्हें उनकी औकात पता चल जाएगी…
‘हिंदूस्तान की शान हैं पद्मावती’
शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, रानी पद्मावती हिन्दुस्तान की जान हैं और जौहर की महारानी हैं, उनके ऊपर इस प्रकार से फिल्म बनाकर नोट कमाना हिन्दू भावना के साथ खिलवाड़ करना है। मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा, मैं भंसाली से ये कहना चाहूंगा कि एक फिल्म मोहम्माद साहब पर बनाकर दिखाएं तो उनको अपनी औकात पता चल जाएगी।
‘फिल्म की शूटिंग से जारी है विवाद’
बता दें कि एक दिसंबर को रिलीज होने फिल्म पद्मावती की शूटिंग से ही विवाद चल रहा है। हिंदूवादी संगठन इस फिल्म को रानी पद्मावती का अपमान बता रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक कह चुके हैं कि इसमें रानी की बदनामी करने जैसे कुछ नहीं है। वहीं, अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस विवाद को और हवा दे दी है।
‘फतवों से नहीं चलेगा देश’
उधर, रांची की मुस्लिम योगा टीचर रफिया नाज के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के फतवे पर उन्होंने कहा, पीएम ने विश्व के स्वास्थ्य की चिंता की और योग दिवस स्वीकृत हुआ और उस प्रस्ताव पर 49 मुस्लिम देशों ने भी हस्ताक्षर किया। मैं फतवा जारी करने वालों से कहूंगा कि ये देश भारतीय संविधान से चलेगा ना की फतवों से।
ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने की जरूरत नहीं
वहीं, धारा 370 और 35A पर पूछे गए सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा, अलगावादी नेताओं को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं है। संविधान पर भी भरोसा नहीं है। ऐसे लोगो को हिन्दुस्तान में रहने की जरुरत नहीं है।
इसके साथ ही साक्षी महाराज ने दिल्ली में हो रहे भयंकर प्रदूषण पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं और अगर वो इसे नियंत्रित नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।