28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

एक बाल्टी पानी न देने पर दबंग ने दिनदहाड़े की युवक की हत्या

जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

आदमी की सहनशीलता किस हद तक ख़त्म होती जा रही है इसकी एक मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब महज़ एक बाल्टी पानी न देने के चलते दबंग ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या ने पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। दिल को दहला देने वाली ये घटना बहराइच जिला के कोतवाली नानपारा इलाके के जंगलीनाथ बाबा के मंदिर के पास हुई है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर इलाकाई पुलिस के साथ ही आला अधिकारियों ने पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार दबंग की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नानपारा कोतवाली इलाके के जंगली बाबा मन्दिर के पास मृतक नाइ की दुकान चलाता था। उसी के आगे वह पानी छिड़क रहा था तो वहीं करीब में दबंग दुकानदार ने मृतक से एक बाल्टी पानी मांगा जिसे मृतक ने देने से इंकार कर दिया। मृतक का इनकार दबंग को इस क़द्र नगवार गुज़रा की उसने वही पड़े लड़की के बोटे से उसे पीटना शुरू कर दिया और पीट पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार दबंग की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही और हत्यारे को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें