28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर दी जान

नई दिल्ली, एजेंसी। टीपी नगर थानाक्षेत्र के भीम नगर नई बस्ती में बृहस्पतिवार को एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि परिजन आत्महत्या करने की वजह नहीं बता पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का नाम विशाल (22) पुत्र घनश्याम है। विशाल के चचेरे भाई अन्नू ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे विशाल के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर आवाज देने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसकी बहन छोटी ने जंगले से झांककर देखा तो विशाल फंदे पर लटका हुआ था। उसने गले में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई थी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई ओंकार नाथ पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए। मामले में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा रही, लेकिन परिजन ने इंकार किया।

पढ़ाई में होशियार था विशाल

मोहल्ले वालों के अनुसार विशाल ने डीएन कालेज से एमएससी का एक साल किया हुआ है। उसने रेलवे में दो एग्जाम पास कर लिए थे। 18 जनवरी को उसने ग्वालियर में रेलवे भर्ती के लिए कंप्यूटर परीक्षा दी थी। जल्द ही उसका साइको टेस्ट होना था। हाल ही में वह एसएससी की परीक्षा देकर आया था। चचेरे भाई अन्नू ने बताया कि विशाल के पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। मां जयश्री ने ही घर को संभाला। विशाल का बड़ा भाई सहारनपुर में बैंक में सर्विस करता है। जबकि बड़ी बहन मोना महाराजगंज में सरकारी स्कूल में शिक्षक है। छोटी बहन छोटी घर पर ही रहती थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें