**बहराइच ब्रेकिंग बड़ी खबर न्यूज वन इंडिया * की रिपोर्ट नानपारा*
*बहराइच जिले की कोतवाली नानपारा अंतगर्त मथुरा के बाग में एक शख्स ने पेड़ से संदिग्ध अवस्था में पर लटकती हुई लाश पाई गई मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास*
**
*जानकारी के मुताबिक तथा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक अब्बास और उसकी पत्नी अपने घर से लगभग 6:00 बजे शाम को मथुरा गांव से पैदल अपनी ससुराल बनियापुर राम गढ़ी जा रहा था*
*वहीं मृतक के,,,,,,,, घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मृतक अब्बास की पत्नी की भी खेत में लाश पड़ी हुई पाई गई ग्राम वासियों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब हम लोग वहां पहुंचे तो मृतका का शरीर ज्यादा ठंडा नहीं पड़ा था शरीर गर्म था ग्राम वासियों व प्रत्यक्षदर्शियों कथा सिसवारा प्रधान का कहना है कि सुबह 9:30 बजे उसकी पत्नी की लाश थोड़ी ही दूरी पर पाई गई ग्राम वासियों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है**
**ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि मृतक की पत्नी की लाश जहां पर पाई गई है उससे यह अंदेशा लगाया जाता है कि मृतका को कहीं अत्यंत मारकर धान के खेत में फेंक कर चले गए**
*मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।*