सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक भरत लाल उप निरीक्षक रमेश कुमार कनौजिया आरक्षी रमेश मिश्रा आरक्षी अशोक कुमार पाठक आरक्षी महेंद्र सिंह ने दबिश देकर ग्राम शेरपुर सरावा थाना हरगांव निवासी विनोद कुमार पुत्र मन्ना लाल को 09(नौ) लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को मु०अ०सं० 252/18 पर I.P.C. की धारा 60(2)Ex Act के अंतर्गत वाद पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया।
उक्त के अतिरिक्त हरगांव पुलिस ने मु०अ०सं० 1648/ 2003 पर I.P.C. की धारा 401 व 4/25 A Act के वांछित आरोपी/ वारंटी कल्लू पुत्र रामसनेही तथा चेतराम पुत्र श्री राम निवासी भैंसहा थाना हरगांव को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया ।
इसके साथ ही थाना हरगांव पर दर्ज मु० अ० सं०194/18 पर I.P.C की धारा 395,397 व 412 के वांछित अभियुक्त लवी गुप्ता उर्फ शिवम गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी संकटा देवी थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक / थाना अध्यक्ष थाना हरगांव अनिल कुमार पाण्डेय ने आरक्षी रमेश मिश्रा आरक्षी राकेश मिश्रा आरक्षी मयंक गंगवार के साथ महाराज नगर तिराहे से लूटी गई एक अदद पायजेब व दो अदद चांदी की पायल के साथ गिरफ्तार कर थाना हरगांव लाने के बाद जेल रवाना कर दिया।