सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां एक सप्ताह पूर्व घर से खेलने निकला किशोर का शव गांव के बाहर एक तालाब से मिला परिवार वालो ने न तो गुमशुदगी दर्ज कराई न ही शव मिलने की पुलिस को सूचना दी थाना क्षेत्र के खजुन्ना गांव निवासी रमेश का आठ वर्षीय पुत्र सत्यवीर का शव गांव के दक्षिण चमुरहिया तालाब से रविवार की दोपहर बाद गांव वालों ने देखा जिसे परिवार वालो ने शव को निकाल कर बिना पुलिस सूचना के अंतिम संस्कार कर दिया बताते है कि एक सप्ताह पूर्व लापता हुआ किशोर के पिता हरदोई जा रहे थे पीछे से किशोर भी चला गया जब वापस आये तो किशोर लापता था गांव वालों के अनुसार किशोर की आंखे खराब थी जिससे कम दिखाई पडता था जिसकी वजह से किशोर की तालाब में गिर गया होगा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि परिवार वालों ने किशोर के लापता होने न ही शव मिलने की सूचना दी फिर जांच कराई जायेगी