28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

एक साथ लगातार पांच पांच बने स्पीड ब्रेकर गन्ना ढोने वाले वाहनों के लिए बने आफत।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव शासन की मंशा के विपरीत मुख्य चौराहा हरगांव से लहरपुर की ओर जाने वाले राज मार्ग पर एक साथ बड़े-बड़े पांच पांच स्पीड ब्रेकर बनाए गये । यह गति अवरोधक नंबर वन ATM के समक्ष व हरगांव जनरल स्टोर के समीप बने हैं। लहरपुर की ओर से आने वाली गन्ना लदी बैलगाडियां उन गति अवरोधकों के बीच फसकर काफी झटके से गाड़ीवान बैल गाड़ियों को निकाल रहे हैं। जिससे उनके पशुओं की जान को भी खतरा हो सकता है । चौपहिया वाहनों की कमानी भी टूट सकती है। इस संबंध में जानकारी मिली स्पीड ब्रेकर बनाने का शासन का कोई आदेश नहीं है हां समाज सेवी संस्थाएं विद्यालय के निकट प्लास्टिक के रेडियम कोटेड स्पीड ब्रेकर बना सकती है पर यहां तो स्पीड ब्रेकर काफी बड़े-बड़े बनाए गए हैं। यहां पर कोई विद्यालय भी नहीं जहां विद्यालय हैं वहां स्पीड ब्रेकर बनाना किसी भी समाजसेवी ने उचित नहीं समझा। जहां पर यह स्पीड ब्रेकर बने हैं वहां पर पुलिसकर्मी अवश्य बैठते हैं। इन गति अवरोधकों से नागरिकों की सुरक्षा तो नहीं , लहरपुर की ओर से आने वाली व लहरपुर की ओर जाने वाले भूसी आदि लदे वाहनों के रुकने से उन्हें फायदा अवश्य होगा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने विद्यालयों के सन्निकट हल्के प्लास्टिक के रेडियम कोटेड गति अवरोधक बनवाने की मांग प्रशासन सहित समाजसेवियों से की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें