सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव स्थानीय थाने के अन्तर्गत एक गांव में 19/20 फरवरी 2019 की रात चोरों ने दो किसानों के घर के बाहर खड़े पानी वाले इंजनो पर हाथ साफ कर दिया । जबकि पुलिस रात भर रोड पर गस्त करती रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम भटपुरवा में गांव के ही निवासी काली प्रसाद पुत्र नीलकंठ व रहिमुल्ला खाँ पुत्र झकरूल्ला खाँ का मकान मेन रोड के किनारे ही है ।
उनके मकानों के पास ही उनके पंपिगसेट (पानी वाले इंजन) खडे थे जिन्हें 19/20 फरवरी 2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों किसी समय उन लोगों के दरवाजे से पंपिग सेट उठा ले गये। उन किसानों को चोरी का पता सुबह उठने पर हुआ उन लोगों के द्वारा काफी खोज बीन करने के बावजूद कुछ भी उनके हाथ नहीं लगा ।
बताया जाता है, कि रात्रि भर हरगाँव थाने की पुलिस मेन रोड पर गश्त करती है ।